हरदोई। पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की हरदोई जिला इकाई के द्वारा 40 में स्थापना दिवस को हो गरीबों की सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। स्थापना दिवस पर जिला महिला अस्पताल में फल का वितरण किया गया। संगठन के जिला संरक्षक व जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार संगठन की प्रदेश का ऐसा एक संगठन है जो सबसे मजबूत संगठन है ,तथा जिसका जिलाध्यक्ष जिला पत्रकार स्थाई समिति में आमंत्रित सदस्य के रूप में रहता है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ग्रामीण पत्रकारों की आवाज को उठाने का अलावा सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़-चढ़कर भाग लेता है। 

जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा, कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों की बात को जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पहुंचाना है, तथा इस प्रकार पत्रकारिता भी एक समाज सेवा है, ऐसे ही यह एसोसिएशन अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेता रहता है, जिसके तहत आज 40 स्थापना दिवस पर जहां संस्थापक बालेश्वर लाल जी को याद किया गया, वहीं स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की हरदोई जिला इकाई के संरक्षक अभय शंकर गौड़, प्रांतीय सदस्य वीरेश शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार महेश मिश्रा के अलावा जिलाअध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महासचिव रजनीश सिंह ,मोहित त्रिपाठी ,मुकेश सिंह ,पीके सूरी ,अंकित सिंह, अजय सिंह, संजय सिंह ,नवल किशोर, नागेंद्र सिंह ,दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी वॉइस सीजन के पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post