हरदोई। नेहरू युवा केंद्र के प्रायोजन मे युवा मंडल बिजगवां, हरियावाँ द्वारा युवा संवाद भारत @2047 का अयोजन ग्रामोदय डिग्री कॉलेज, डिघिया में कराया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्य डॉ शैलेंद्र राठौर ' सरस' द्वारा पंच प्रण से विस्तार से युवाओं को परिचित कराया गया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा पंच प्रण में से एक नागरिकों के कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि युवाओं का कर्तव्य यही है के वह अपनी शिक्षा को ईमानदारी से ग्रहण कर राष्ट्र में अपना योगदान दें। प्रधानाचार्य कौशल किशोर त्रिपाठी द्वारा युवाओं को पंच प्रण आत्मस्त कर सभी प्रणों की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया । कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी अभय शंकर मिश्र , अध्यापक दीपक शर्मा,जनार्दन,आदित्य,एवं उमेश मिश्र द्वारा 2047 के भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 300 युवाओं में से मुस्कान, आकांक्षा शुक्ला , हरिओम मिश्र,आलोक यादव,अभय प्रताप सिंह, सत्य ओम,साक्षी अवस्थी,कामाख्या बाजपेई,साक्षी सक्सेना एवं रिया अवस्थी द्वारा पंच प्रण पर अपने विचार , कविताएं और गीत प्रस्तुत कर माननीय प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण को अपनाने की प्रतिज्ञा की और अपने साथियों के साथ मिलकर भारत 2047 के सपने को साकार करने की बात कही ।
लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक , प्रमोद कुमार मिश्र द्वारा युवाओं को युवा गीत गाकर संबोधित किया गया। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा युवाओं को पंच प्रण शपथ भी दिलाई गई। जिला युवा अधिकारी, प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी द्वारा मंच पर आकर विचार रखने वाले युवाओं को पुरस्कार भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया । जिला युवा अधिकारी द्वारा ग्रामोदय डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सुशील कुमार मिश्र एवं प्रधानाचार्य कौशल किशोर त्रिपाठी का स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया ।
Post a Comment