हरदोई। सरकार ने लगातार आ रहीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए परिषदीय स्कूलों में ड्यूटी से भागने वाले शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों के ऊपर शिकंजा कस दिया है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि सरकार के आदेश पर चलाए गए निरीक्षण अभियान में 171 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र स्कूलों से गैर हाज़िर पाए गए। उन सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय काटा गया है।
बीएसए सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद के आदेश पर 1 अगस्त से 20 अगस्त के बीच हरदोई नगर के अलावा सुरसा,बावन,साण्डी, बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां,कछौना,बेहंदर,सण्डीला, कोथावां,भरावन, टड़ियावां, अहिरोरी, हरियावां, पिहानी, शाहाबाद, टोंडरपुर, और भरखनी ब्लाक में तैनात शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का अलग-अलग टीम बना कर निरीक्षण कराया गया था। इस निरीक्षण अभियान के दौरान 171 शिक्षकों के अलावा अनुदेशकों और शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की गई है। ड्यूटी से भागने वाले शिक्षकों के वेतन के अलावा अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय काटा गया है।
Post a Comment