हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आआईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न आने दिया जाए। शिकायतकर्ता आए संवाद किया जाए। निस्तारण की आख्या निर्धारित प्रारूप पर ही प्रेषित की जाए।
सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। असंतुष्ट की श्रेणी में आने वाली शिकायतों के मामले में गहन जाँच की जाए। ऐसी शिकायतों का व्यापक विश्लेषण किया जाए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, पीडी गजेन्द्र तिवारी, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment