हरदोई। विद्याभारती विद्यालय सरस्वती शिशु/ विद्या मन्दिर विष्णुपुरी में हरिशंकर दीक्षित की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी उर्मिला दीक्षित, सुनील शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता (गौरक्षक) द्वारा बच्चों के लिए शीतल जल की व्यवस्था हेतु एक कूल वाटर मशीन विद्यालय को उपलब्ध  कराई गई। पूजन अर्चन विधायक सांडी प्रभाष कुमार एवं उर्मिला दीक्षित  के द्वारा  शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष  इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता , , डॉ० सुरेश अग्निहोत्री , प्रधानाचार्य  विनोद कुमार सिंह , आचार्य बन्धु  विश्वजीत सिंह,  पुत्तनलाल ,  धर्मेंद्र ,विष्णु, ललित मोहन बाजपेई , ,ऋतु सुनील शुक्ला, गीतू अवस्थी नगर मंत्री विद्यार्थी परिषद अविरल शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य  अजय अवस्थी  आदि सभी ने उपस्थित होकर  सुनील का उत्साह वर्धन किया। आगे भी इस प्रकार की  प्रेरणा समाज में जाग्रत हो ऐसी अपेक्षा करते हुए प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post