- संकल्प एक हजार ने आवास विकास पार्क में रोपित किये कई पौधे
- पौधा रोपण के साथ उसके संरक्षण की भी ले जिम्मेदारी - मधुर मिश्र
हरदोई। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही टीम संकल्प 1000 के तत्वाधान में पौधारोपण का कार्यक्रम आवास विकास कॉलोनी के बड़े पार्क में आयोजित हुआ। मोहल्लेवासी एवं टीम संकल्प 1000 के सदस्यों द्वारा पार्क में अनेक फलदार तथा छायादार पौधों को रोपित कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र "मधुर" ने पौधरोपण कार्य की सराहना करते हुए इसे एक पुनीत कार्य बताया तथा लोगो से पौधों के संरक्षण का संकल्प भी कराया।
फलदार एवं छायादार पौधों में आम, बेल, नीम, कदंब, आंवला तथा अशोक सहित अन्य पौधे रोपित किये गए।प्रियम मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि समय समय पर पौधरोपण का आयोजन किया जाता है जिसके संरक्षण हेतु भी हम सभी संकल्पित है आगे भी समय समय पर इस तरह के कार्य किये जाते रहेंगे। संकल्प 1000 के श्यामजी गुप्ता ने पौधरोपण को वर्तमान की जरूरत बताते हुए सभी से पौधरोपण करने की अपील की।
कार्यक्रम में गौरव सिंह भदौरिया, चन्द्र मोहन पांडेय, अवधेश खरे श्रवण कुमार मिश्र, हृदेश चतुर्वेदी राकेश पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव जयप्रकाश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, गंगाराम राठौर, प्रहलाद द्विवेदी, विपिन सिंह, राजन सिंह, अमित शुक्ल, हरिओम त्रिवेदी, अवध बिहारी मिश्र, मनीष वर्मा अशोक मुखर्जी, शिवम खरे,सिद्धार्थ गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, संजीव सिंह, सुनील सिंह, विपिन त्रिपाठी,गौरव सिन्हा, अभिषेक गुप्ता, अनुराग मिश्र, अनूप पुरी सहित स्थानीय मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment