संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
हरदोई। जनपद हरदोई की संडीला विधायिका अलका सिंह अर्कवंशी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि विधानसभा क्षेत्र में बेनीगंज मार्ग पर एक पॉलिटेक्निक का निर्माण शुरू हुआ था जिस पर सरकार की तरफ से लगभग ₹13 करोड़ भी खर्च किए गए, परंतु या अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। अधूरे पड़े होने की स्थिति में भवन बेहद उपेक्षा का शिकार है और बिल्डिंग भी जर्जर होती जा रही है। विधायिका अर्कवंशी पत्र में उल्लेखित किया है कि कार्यदाई संस्था के अधिकारियों का कहना है कि पॉलिटेक्निक के निर्माण को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 3 करोड़ रुपए के बजट की आवश्यकता है।
अतः बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए पॉलिटेक्निक के निर्माण हेतु अतिरिक्त 3 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए संबंधित को निर्देशित करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे पत्र में विधानसभा क्षेत्र संडीला के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र के परिसीमन के बाद लगातार नगर में आवासीय क्षेत्र बढ रहा है तथा औद्योगिक क्षेत्र के कारण भी नगर के विकास हो रहा है लेकिन नगर की एकमात्र सड़क होने के कारण रोज ही भयंकर जाम लगा रहता है।
अगर लखनऊ रोड़ पर सांख से खखरा होते हुए पुरानी चुंगी रोड तक सड़क निर्माण करा दिया जाए तो सीतापुर जाने वाले वाहन नगर में ना आकर सीधे बेनीगंज रोड से होते हुए सीतापुर रोड पर निकल जाएंगे जिससे नागरिकों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। वर्षों से क्षेत्रवासी इस सड़क निर्माण की मांग को उठाते रहे हैं।पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायिका अलका सिंह अर्कवंशी ने बताया कि क्षेत्र की हर जनसमस्या पर गम्भीरता से कार्य कर रही हैं।
Post a Comment