- छात्र से हेड मास्टर ने अपने ऊपर डुलवाये पंखे।थक जाने पे मारा थप्पड़, आए दिन सुर्खियों में छाए रहते है हेड मास्टर।
पिहानी। ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होते ही 3 जुलाई को विद्यालय खोले गए। बच्चे खुशी पूर्वक विद्यालय पहुचे बच्चे पर बच्चों को क्या पता पढ़ाई की जगह पंखा डुलवाये जायेगे। विद्यालय में सरकार द्वारा तरह-तरह के सुविधाएं दी जाती हैं। नई नई तकनीक ओर से स्कूलों में व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।ऐसे में जहां अध्यापकों द्वारा सरकारी स्कूलों में अजीबोगरीब मामला थमने का नाम नही ले रहा है।
आपको बता दें हरदोई जनपद के विकासखंड पिहानी के अंतर्गत आने वाला प्राथमिक विद्यालय भीठी नेवादा में हेड मास्टर अशोक कुमार मौर्य द्वारा अपने ऊपर कक्षा 4 के छात्र के द्वारा हाथ के पंखे चलवाये जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां हेडमास्टर अशोक कुमार मौर्य को क्लास में पढ़ाने के दौरान गर्मी लगती है तो रितेश नाम के छात्र से पंखा हंकवाने को कहा छात्र ने उनके ऊपर पंखा हाँका उसके बाद जब पंखा हाँकते हाँकते छात्र रितेश थक गया तो तुरन्त ही हेड मास्टर ने रितेश के थप्पड़ जड़ दिया। छात्र रितेश काफी देर तक रोया और पूरे मामले को कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र रितेश पुत्र प्रेमपाल ने अपने घर आके परिजनों को बताया। जिसको लेकर छात्रों व उनके परिजनों में भारी रोष व्याप्त है। वही जब इस बाबत में खंड शिक्षा अधिकारी से बात हुई तो खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया मामला प्रकाश में आया है नोटिस जारी करेंगे।जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment