रिपोर्ट -कमलेंद्र सिंह

हरदोई। साधन सहकारी समितियों के हाल में संपन्न हुए चुनावों में नवनिर्वाचित हुए स्वजातीय बंधुओं को क्षत्रिय महासभा हरदोई द्वारा रविवार को धर्मशाला मार्ग हरदोई स्थिति क्षत्रिय भवन में एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करेगी।वहीं महासभा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने जनपद के क्षत्रिय बंधुओं से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील भी की है।

क्षत्रिय महासभा हरदोई के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया की बीते दिनों सहकारी समितियों के चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित करेगी। कार्यक्रम का आयोजन 11बजे से होगा।जिसमें जनपद की साधन सहकारी समितियों के अध्यक्षों के साथ ही कोपरेटिव बैंक के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सवायजपुर विधायक मानवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, उत्तर प्रदेश पीसीएफ डायरेक्टर रायबहादुर सिंह व भाजपा नेता राजाबक्श सिंह आदि मौजूद रहेंगे।इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने जनपद के सभी स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी अपनी सहभागिता करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post