हरदोई। कहते हैं कि ईश्वर को यदि कोई राह दिखानी होती है तो वह फरिश्तों या देवदूतों के माध्यम से दिखता है। आज जब विकास भवन सभागार में बावन विकास खण्ड के मानपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के हाँथों आयुष्मान कार्ड प्राप्त हुआ तो जिलाधिकारी के अंदर उन्हें एक फरिश्ता नजर आया। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार को भी धन्यवाद दिया। राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता का जीवन काफी दुखों भरा रहा। कहते हैं बाप के लिए सबसे बड़ा बोझ बेटे की अर्थी को कंधा देना होता है।
राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को वह दिन भी देखने पड़े जब उनके 4 शादी-शुदा बेटों की मृत्यु कैंसर से हो गयी। उनका कहना है कि काश उनके बेटों को भी आयुष्मान भारत जैसी किसी योजना का संबल मिल पाता तो हो सकता है कि वो हमारे बीच होते। उनकी 4 विधवा बहुएं हैं। वो स्वयं एक कैंसर रोगी हैं लेकिन आज उनके पास आयुष्मान कार्ड का एक मजबूत सहारा है। वो कहते हैं कि वह अब अपनी बीमारी का इलाज एक अच्छे अस्पताल में करा सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान गरीबों के लिए बीमारी की दशा में एक मजबूत सहारा बनकर उभरा है। आयुष्मान कार्ड धारक 5 लाख रुपये तक अपना इलाज मुफ्त करा सकते हैं। जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें।
Post a Comment