हरदोई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर ने बताया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में आज लखनऊ हरदोई बस स्टैण्ड पर बस/ट्रक/ ऑटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालको एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समस्त ऑटो/टैक्सी के चालक तथा यूनियन के पदाधिकारियों को तथा उनके आश्रितो को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 05 लाख का बीमा प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संजीव कुमार सिंह, यात्री/माल कर अधिकारी विवेक सिंह रहे द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में कार्यालय का प्रवर्तन स्टॉफ, प्रवर्तन कर्मी एवं यूनियन के पदाधिकारी सतेन्द्र पाण्डेय समीर अग्रवाल, आशुतोष द्विवेदी, पंकज पाण्डेय, शहनवाज हुसैन उपस्थित रहे।
Post a Comment