हरदोई। शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी लव जिहाद की घटनाओं पर रोंक नहीं लग पा रही है। एक धर्म विशेष के लोग हिंदू धर्म की लड़की को हसीन सपने दिखाकर उनको अपने प्रेमजाल में फंसाकर उन पर अनायास ही धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। एक ऐसा ही प्रकरण जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का सामने आया है।जहां पर रामपुर निवासी रोशन नामक युवक ने दिल्ली में मजदूरी करने के दौरान एक हिंदू धर्म की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर,उसके साथ दिल्ली में ही आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया।
विवाह के दो दिन बाद वह लड़की को लेकर रामपुर गांव आया जहां पर युवक ने बीती शाम गांव पर ही निकाह पढ़वाया।और लड़की पर अपना दबाव बनाते हुए उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। गुरुवार को मामलें की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों ने कड़ा इसका विरोध किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई,और दोनों को थाने लेकर आई है। हिंदू संगठनों ने जहां एक ओर लड़की के नाबालिग होने की बात कहते हुए, पुलिस से मामले की गहनता से जांच करवाने की बात कहीं ,वहीं युवक पर जबरिया दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराने के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।साथ ही दोनों का हिंदू रीति-रिवाज के तहत मंदिर में विवाह कराने के लिए पुलिस से मांग की है। वहीं सुरसा पुलिस शादी के साक्ष्यों की जांच व लड़की की वास्तविक उम्र पता करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने फिलहाल युवक को हिरासत में थाने पर रोंक रखा है।
Post a Comment