हरदोई। आइजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जनपद की प्रदेश में लगातार शानदार स्थिति बनी हुई है। जनपद ने जून माह में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जनपद का प्राप्तांक प्रतिशत 96.92 प्रतिशत रहा। जनपद ने 130 में कुल 126 अंक प्राप्त किये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आइजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर लगातार जोर दिया जा रहा है।



संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन डिफाल्टर संदर्भों एवं अगले पाँच दिनों में डिफाल्टर श्रेणी में आने वाले संदर्भों की सूची उपलब्ध करायी जाती है। इसके साथ ही निस्तारण की स्थिति की लगातार निगरानी की जाती है। निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये शिकायत कर्ताओं से संवाद भी किया जा रहा है। प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को बधाई दी और कहा कि यह जनपद के लिए शानदार उपलब्धि है। इसमें जनपद के विभिन्न स्तर के अधिकारियों ने गंभीरता से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया। सभी ने टीम भाव से कार्य किया। आगे भी हमारी टीम इसी तन्मयता के साथ कार्य करती रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post