• सुरसा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित उसके भाई पर दर्ज किया मुकदमा

हरदोई। जनपद के कराही पुरवा विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत बर्राडाल सिंह गांव में शिकायत के आधार पर विद्युत चोरी पकड़ने गई विद्युत टीम पर, गांव निवासी दंबगों ने घेर कर हमला बोल दिया और मारपीट की,करीब डेट घंटे तक बवाल चलता है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दबंग फरार हो गए। पुलिस के अनुसार घटना में शामिल एक व्यक्ति दंबग किस्य का है जिस पर कई मुकदमे पहले ही पंजीकृत हैं। 

बर्राडाल गांव के एक व्यक्ति ने आई जी आर एस के माध्यम से विद्युत विभाग के पोर्टल पर गांव के कुछ लोगों द्वारा बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी।जिसकी जांच में उपकेंद्र से एक टीम गांव पहुंची और मौके पर गांव के ही रामदत्त और उसके भाई सहित कई लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया।जिसका विडियो कर्मचारी ने बनाना शुरू कर दिया। विडियो बनता देख आरोपी भड़क गए और विभागीय टीम को घेर लिया।और विडियो डिलिट करने का दबाब बनाते हुए गाली-गलौज के साथ ही मारपीट करने लगे।काफी देर तक दबंगों ने विभागीय टीम को घेरे रखा।और बवाल होता रहा।घटना की शिकायत पर पुलिस पहुंचने से पहले ही दंबग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post