हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि 12 जुलाई 2023 को अपरान्ह 03.30 बजे मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण अंचल के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से वृक्षारोपण वर्ष 2023-24 के विषय पर संवाद किया जाएगा। 

यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा, जिसमें समस्त जिला पंचायत के अध्यक्षगण एवं सदस्य जिला पंचायत, कार्यालय जिला पंचायत से एवं सभी प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत विकास खण्ड स्तर पर प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के कार्यालय से तथा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पंचायत भवन में एकत्रित होकर उक्त वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री जी के संवाद में भाग लेंगे। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी तथा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित है, कि उपरोक्त समस्त जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जोड़े जाने की व्यवस्था करने का कष्ट करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post