संडीला/हरदोई। संडीला थाना के अंतर्गत शनिवार को एसडीएम तान्या ने संडीला एस.डी.एम की कुर्सी संभालते ही थाना समाधान दिवस में पंहुचकर फरियादियों को न्याय का भरोसा दिलाया। कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुये समाधान दिवस में नवांगतुक एस.डी.एम विभागीय कार्यों के चलते थोड़ी ही देर रुकीं। चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण उनका प्राथमिकता होगी।सरकारी कामों में देरी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।

सी.ओ. अंकित मिश्रा ने पुलिस महकमे के लोगों से कहा कि किसी भो प्रकार की शिकायत मिलने पर मौके पर पँहुचे और निस्तारण कराएं। समाधान दिवस की सार्थकता बनी रहे इसलिये हर उनका पूरा जोर रहता है कि सभी के साथ न्याय हो। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने कहा कि जन शिकायतों को सभी लोग जिम्मेदारी से निराकरण कराएं। समाधान दिवस पर शिकायतें लेकर क्षेत्रीय फरियादि पहुंचे जिसमें कुल आठ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सभी फरियादी की समस्याओं को तत्काल प्रभाव जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर के समाधान करने को निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी तन्या, सी.ओ अंकित मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह, और समस्त स्टाफ बल मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post