हरदोई। हरपालपुर इलाके के एक गांव में बरसात लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मौसम की पहली बरसात ने पानी निकास की पोल खोल दी है। गांव की चोक नालियां व बदहाल गलियों के चलते घरों तक पानी पहुंच गया। जिससे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। 

हरपालपुर विकास खंड के ललुआमऊ में बारिश का पानी घरों में भर गया। जिसके चलते ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गांव की चोक नालियां व बदहाल गलियों के चलते घरों में पानी पहुंच गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। आरोप है कि तालाब में पानी जाने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया और बांध को बंद कर दिया गया। इसी के चलते घरों में पानी भर रहा है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सफाईकर्मी पर चोक नालियों को साफ नहीं करने का आरोप है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से पानी के निकास की व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे उनको घरों से निकलने में कोई कठिनाई न हो। फिलहाल ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन द्वारा बरसात को लेकर की गई तैयारियों की पोल पहली बारिश में खुल गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post