• लखनऊ के उच्च स्तर के बेकरी प्रोडक्ट्स अब हरदोई में भी होंगे उपलब्ध

हरदोई। रेलवेगंज स्थित फ्रेश मार्ट में फ्रेश बेक्स का उदघाटन पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मंजु अग्रवाल भी मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होंने फ्रेश बेक्स के संचालकों अजय अग्रवाल व आयुष अग्रवाल की खुलकर तारीफ़ की और उन्हें उन्नत उद्यमी बताया जो कि आम जनमानस की आवश्यकतानुरूप संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं। 

आयुष अग्रवाल ने बताया कि फ्रेश बेक्स में उच्च क्वालिटी की सामग्री से मैन्यूफ़ैक्चरिंग फाइव स्टार स्टैण्डर्ड की किचन में व फाइव स्टार होटल के शेफ द्वारा होगी। फ्रेश बेक्स की प्राथमिकता बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने में रहेगी जिससे ग्राहकों को लखनऊ के उच्च स्तर बेकरी प्रोडक्ट अब हरदोई के फ्रेश मार्ट में मिलेंगे। बताया, फ्रेश बक्स में हर वर्ग के ग्राहकों की ज़रूरत के प्रोडक्ट्स मिलेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post