टडियावां\हरदोई। ग्राम पंचायतों में विकास की गति को और तेज करने के लिए सचिवों की तबादला किया गया है। ग्राम पंचायत विभाग के सचिवों का तैनाती समय सीमा पूरी करने वाले टडियावां ब्लाॅक के पांच सचिवों को इधर से उधर भेजा गया है। वहीं इनकी जगह पर पांच नए सचिवों को नवीन तैनाती दी गई है। टडियावां ब्लाॅक में तैनात सचिव सुनीता देवी को ब्लाॅक कोथावां में नवीन तैनाती दी गई है। 

जबकि अभय राज वर्मा को टडियावां से ब्लाॅक बावन, प्रवीण कुमार को टडियावां से ब्लाॅक पिहानी, दीक्षा त्रिपाठी को टडियावां से ब्लाॅक सुरसा और अभिनव मेहरोत्रा को टडियावां से हरियावां में नवीन तैनाती दी गई है। जबकि टोडरपुर ब्लाॅक में तैनात आशीष बाजपेई को टडियावां भेजा गया है, बावन के पूनमराज वर्मा को टडियावां और पिहानी के विमलेश कुमार को ब्लाॅक टडियावां भेजा गया है, हरपालपुर ब्लाॅक के सचिव अजय प्रताप सिंह को टडियावां, ब्लाॅक कछौना के मन्नीलाल को टडियावां में नवीन तैनाती दी गई है। इस बारे में डीपीआरओ विनय कुमार सिंह का कहना है, कि स्थानांतरित सचिवों को कोई  अवकाश नहीं दिया जाएगा, कहा कि उनकी ओर से नवतैनाती विकास खण्ड में कार्यभार ग्रहण न करने की दशा में उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाही की  जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post