हरदोई। जनपद हरदोई में कुल 03 प्रमुख नदियाँ हैं। गंगा जिसकी लम्बाई 68.00 किमी, रामगंगा जिसकी लम्बाई 55.000 किमी एवं गर्रा जिसकी लम्बाई 90.000 किमी है। जनपद हरदोई इन नदियों द्वारा विगत वर्षों से कटान किया जाता है। वर्तमान में जनपद हरदोई की विधान सभा सवायजपुर के अन्तर्गत गर्रा नदी के दांयें किनारे स्थित संवेदनशील ग्राम रबियापुर, बांये किनारे स्थित ग्राम दुर्जना एवं बारी में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराये गये हैं।

विधायक सवायजपुर द्वारा संवेदनशील ग्राम दुर्जना में बाढ़ कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना में प्राविधानित 290 मीटर की लम्बाई में 06 अदद जियो ट्यूब स्पर का कार्य पूर्ण पाया गया एवं 100 मीटर लम्बाई में अतिरिक्त 01 अदद जियो ट्यूब स्पर का व 01 अदद ई०सी० बैग स्पर का कार्य अनुरक्षण मद के अन्तर्गत कराया गया । निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम दुर्जना में नीचे की ओर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की माँग गई है। 

अधिशासी अभियन्ता, हरदोई खण्ड शारदा नहर हरदोई द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान वर्षा के पश्चात स्थिति का आंकलन कर परियोजना तैयार कर कार्य कराया जायेगा। वर्तमान में आबादी क्षेत्र को कटाव से बचाव हेतु आपातकालीन मद / मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कराया जायेगा। विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र सिंह द्वारा बाढ़ से जन धन की हानि को रोकने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा बाढ़ परियोजनाओं के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया एवं ग्रामीणों को कटाव से होने वाले नुकसान से बचाव के सम्बन्ध में बताया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post