- देर रात 5दुकानों में चोरी की घटनाओं से था आक्रोश
हरदोई। हरदोई के मल्लावां इलाके में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। देर रात 5दुकानों में हुई चोरी की वारदात से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीओ बिलग्राम ग्रामीणों को समझाने में जुटे है, लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक को बुलाने की मांग कर रहे है।
बताया गया कि मल्लावां थाना क्षेत्र में विगत माह में दर्जनों चोरियां हो चुकी है। जिसका खुलासा न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त था। इसी दौरान देर रात अलग-अलग 5और दुकानों में चोरियां हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। विगत रात्रि मल्लावां के नयागांव चौराहे पर सर्राफा,मिष्ठान,देशी शराब सहित 5दुकानों में चोरी हो गई। जिससे नाराज लोगों ने मल्लावां-संडीला मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस की कार्यशैली पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस के लचर रवैए के चलते चोरियां बढ़ गई है, और उनका खुलासा करने में पुलिस विफल साबित हुई है। इस दौरान जाम लगाए लोगों ने डीएम,एसपी समेत क्षेत्रीय विधायक को बुलाने की मांग रखी। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ बिलग्राम ग्रामीणों को समझाने में जुटे है। फिलहाल ग्रामीणों ने जल्द खुलासे के आश्वासन पर जाम खोल दिया है, लेकिन उनमें आक्रोश व्याप्त है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि मल्लावां कस्बे में लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। वह कस्बे में चोरी की घटनाओं से आक्रोशित थे, जिनको जल्द खुलासे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया है।
नृपेंद्र कुमार, एएसपी पूर्वी
Post a Comment