हरदोई। भाजपा सरकार के सुशासन और अमृतकाल में आबकारी राज्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में जहरीली शराब उजाड़ रही हंसती खेलती जिंदगियां। कर्तव्यों में लापरवाह लोनार थानाध्यक्ष का हो निलंबन। मृतकों के परिवार को दिए जाएं 50-50 लाख मुआवजा। आबकारी राज्यमंत्री दें इस्तीफा।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा आबकारी राज्यमंत्री के गृह जनपद एवं निर्वाचन क्षेत्र के लोनार थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर में जहरीली/कच्ची शराब पीने से दो सगे मजदूर भाइयों की मौत मामले में कांग्रेसजनों ने पुलिस लाइन के सामने तिकुनिया पार्क में स्थिति गाँधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कर आबकारी राज्यमंत्री के इस्तीफे ,लोनार थानाध्यक्ष के निलंबन, मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा, परिवार के आश्रित को नौकरी व रोजगार देने को मांग के साथ सत्याग्रह किया गया। इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post