चंद्रयान-3
छपा तिरंगा राकेट पे
आसमान को चीर चला ।
देखे रही सारी दुनिया
चंद्रयान ये थ्री चला ।
चौदह जुलाई समय था ढाई
इसरो का अभियान चला ।
श्रीहरिकोटा धवन से देखो
चंद्रयान ये थ्री चला ।
तीसरी यात्रा चंद्रयान की
अनुवर्ती वो चाल चला।
रोबर लैंडर ले करके
चंद्रायन ये थ्री चला ।
चांद देखने भरी उड़ान
गगन का सीना चीर चला ।
घूम घूम के चालीस दिन
चंद्रयान ये थ्री चला।
नियत समय में सॉफ्ट लैंडिंग
दुनिया में भौकाल बनेगा ।
दक्षिणी ध्रु पहुंचन वाला
पहला हिंदुस्तान बनेगा ।
चीन अमेरिका रूस के जैसा
जलवा हिंदुस्तान करेगा ।
खोद चांद की मिट्टी का
चंद्रायन अब जांच करेगा ।
रोबर के पहियों से
चांद पे जो निशान बनेगा ।
एक राष्ट्र चिन्ह भारत का
दूसरा इसरो की पहचान बनेगा ।
आदर्श कुमार "वर्मा "
प्रा. वि.पंचमखेडा , मल्लावां हरदोई
Post a Comment