हरदोई। उप जिलाधिकारी शाहाबाद ने बताया है कि विगत दिवस ग्राम मैकपुर परगना पछोहा तहसील शाहाबाद में सद्दाम के नाबा0 आयु 14 वर्ष व अजमत नाबा0 आयु 11 वर्ष पुत्रगण साबिर अली व खुशनुमा नाबा0 आयु 12 वर्ष पुत्री शौकीन व मुस्तकिन नाबा० आयु 10 वर्ष पुत्र शौकीन सर्व निव ग्राम मैकपुर की नाले के किनारे सहाबुद्दीन पुत्र मो० शेर के खेत में खुदे गढ्ढे में डूबकर मृत्यु हो गयी है।
उक्त घटना दैवीय आपदा के अन्तर्गत होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर मृतकों के वारिसानों को नियमानुसार प्रत्येक को 04-04 लाख रूपये कुल 16,00,000/- (सोलह लाख रूपये) की धनराशि अनुग्रह अनुदान के रूप में उनके खातो में हस्तान्तरित कर दी गयी है।हरदोई। मृतकों के वारिसानों के खाते में नियमानुसार 04-04 लाख हस्तांरित किये गये।
ina
0
Comments
Post a Comment