संडीला/हरदोई। संडीला नगर के अंतर्गत मोहर्रम के पवित्र महीने में मेंहदी और तखत एवं तजिए के मद्देनजर रखते हुऐ। संडीला नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता वं अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी ने छोटा चौराहा,खुली किमाडिया,ईमाम चौक मंडई,पुराना बाग और हवेली आदि जगहों का निरीक्षण किया। जिसमें सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
जिससे मोहर्रम के जुलूसों में आम जन मानस को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस निरिक्षण में अधिशाषी अधिकारी विजेता गुप्ता न०पा०प० संडीला, टी०एस०अनिल प्रकाश आनन्द,जलकल अभियंता सुनील यादव,इरफान हमीद अंसारी (ताज भाई) चंद्रकांत,संजीव, लल्लू व पालिका का अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।
Post a Comment