हरदोई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त विभागों लक्ष्य के अनुसार पौधों को प्राप्त करके ऑनलाइन पोर्टल पर जरूर अपडेट कर दे तत्पश्चात जनपद की समस्त तहसीलों , समस्त ब्लॉक व समस्त ग्राम पंचायत में भी वृक्षारोपण करने के साथ ही स्थान व मुख्य अतिथि नाम भी नोट कर लिया जाए ताकि ऑनलाइन पोर्टल पर भेजा जा सके जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा है कि डीए ओ द्वारा जियो टेकिंग भी कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला वनाधिकारी शशिकान्त अमरेश, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड शरद मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, डीडी कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लाक बावन ग्राम मानपुर निवासी कैंसर पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
Post a Comment