हरदोई। विगत दिवस नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पिहानी से मांफी मांगने का एक सफाई कर्मी का वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेने आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार की सदस्य डा0 अंजूबाला ने पिहानी पीड़ित कर्मचारी के घर जाकर उक्त घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस घटना के सम्बन्ध में सदस्य ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी ने अपने बयान में बताया है कि उससे कुछ गलती हो गयी थी जिसके कारण उसने अध्यक्ष से माफी मांगी थी। इसमें किसी प्रकार का किसी ने दबाव नहीं बनाया है। सदस्य ने कहा कि उक्त घटना के संबंध में पीड़ित कर्मचारी से कहा गया है कि अगर भविष्य में उसे किसी प्रकार से प्रताड़ित किया जाये तो वह आयोग में शिकायत दर्ज करा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, नगर पालिका परिषद लेखाकार संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।पिहानी\हरदोई। वायरल वीडियों का सदस्य डा0 अंजूबाला ने पीड़ित कर्मचारी के घर जाकर ली जानकारी।
ina
0
Comments
Post a Comment