- समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है क्षत्रिय समाज
- क्षत्रिय बंधुओं पर हुए उत्पीडन का पूरजोर विरोध करेगी, क्षत्रिय महासभा हरदोई
हरदोई। सदर व शाहाबाद विधानसभा क्षेत्रों में विगत वर्षों में वहां के कुछ बेगुनाह क्षत्रियों पर राजनैतिक दबाव व विद्वेष भावना के कारण प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीडन के विरुद्ध क्षत्रिय महासभा हरदोई ने मोर्चा खोल दिया। जिसके चलते क्षत्रिय महासभा हरदोई इसका पुरजोर विरोध करेगी व धरना प्रदर्शन करते हुए संबंधित ज्ञापन सोमवार को जिलाधिकारी को सौंपेगी।
ये जानकारी शनिवार को क्षत्रिय भवन में पत्रकारों के साथ हुई प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह व महामंत्री राजेश सिंह द्वारा दी गई। क्षत्रिय भवन में शनिवार को हुई प्रेस वार्ता में महासभा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया की,जिले की सदर व शाहाबाद विधानसभा क्षेत्रों में राजनैतिक रसूख के चलते स्थानीय विधायकों की सह पर प्रशासन द्वारा वहां के कुछ निर्दोष क्षत्रियों जिनमें रंजीत सिंह इटोरिया व बड़े सिंह पारा बब्लू सिंह बल्लेहरा आदि आधा दर्जन से अधिक क्षत्रिय लोगों का उत्पीडन पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न संगीन मुकदमों में गलत आख्या़एं लगाकर फंसाकर व बार बार जिलाबदर की कार्रवाई आदि करवाकर किया जा रहा है।जिसको लेकर क्षत्रिय महासभा ने बार-बार प्रशासन से ऐसा ना किए जाने का निवेदन भी किया गया था। लेकिन हरदोई प्रशासन नेताओं की सह पर लगातार बेगुनाह क्षत्रियों पर कार्रवाई पर कार्रवाई करता आ रहा है।जिसका महासभा ने विरोध भी किया ।
लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते जिला प्रशासन ने इस पर कुछ ध्यान नहीं दिया ।जिस कारण क्षत्रिय महासभा हरदोई अपने निर्दोष क्षत्रिय बंधुओं का पक्ष रखते सोंमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए और प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरणों की पुनः विवेचना करवाकर मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई की जांच के लिए संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगी साथ ही, उचित निस्तारण ना होने तक महासभा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करती रहेगी और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनको हकीकत से रूबरू करवाते हुए उनसे न्याय की गुहार भी लगाएगी।
Post a Comment