हरदोई। कराही पुरवा उपकेंद्र के अंतर्गत बम्हनाखेडा फीडर के पचकोहरा क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति दो दिनों से पूरी तरह ठप पड़ी है।जिससे भीषण गर्मी में बच्चे बूढ़े और जवान सभी परेशान हैं।वहीं सरकारी आदेश भी हवा हवाई साबित हो रहें हैं। मुख्यमंत्री का आदेश कटौती मुक्त हो विद्युत आपूर्ति।वहीं जब आपूर्ति ही नहीं हो रही तो। कटौती किसकी। बिजली बिल ना जमा होने पर विभाग तत्काल कनेक्शन कट करवाने का आदेश जारी कर देता है। लेकिन विभाग को ये हालात नहीं दिखते।



Post a Comment

Previous Post Next Post