- बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर लमकन के पास डीसीएम ने मारी टक्कर
- पुलिस ने शव और डीसीएम दोनों को कब्ज़े में ले कर शुरू की जांच
हरदोई। बहन की ससुराल से वापस लौट रहे बाइक सवार उसके भाई को तेज़ रफ्तार डीसीएम ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। उसे एम्बुलेंस-108 से सीएचसी ले जाया जा रहा था,उसी बीच उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उसने डीसीएम को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि साण्डी थाने के कतलपुरवा गांव निवासी 32 वर्षीय बलवंत पुत्र सालिकराम बाइक से अपनी बहन गंगावती की ससुराल शेखपुर नगरिया थाना अरवल गया हुआ था। गुरुवार को वहीं से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच हरपालपुर थाने के बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर साण्डी थाने के लमकन गांव के पास तेज़ रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार मार दी। जिससे बाइक सवार बलवंत बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हरपालपुर सीएचसी ले जाया जा रहा था। तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बलवंत अपने दो भाइयों और 6 बहनों में सबसे छोटा था। इसका पता होते ही उसकी बुज़ुर्ग मां ईश्वरी और बहन गंगावती का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्ज़े में लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में एसएचओ हरपालपुर संदीप कुमार सिंह ने बताया है कि हादसे की जांच की जा रही है।
Post a Comment