हरदोई। जिला गंगा समिति, हरदोई के तत्वावधान में राजघाट, बिलग्राम पर जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र के नेतृत्व में मंगलवार को घाट पर  गंगा गोष्टी, जल चर्चा, घाट पर वृहद स्वच्छता, गंगा शपथ और भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गंगा घाट से लगभग 150 किलो वेस्ट कलेक्शन कर, नष्ट किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ने गंगा ग्रामों में बनी सेवा समितियों के बारे में विस्तार से बात किया। और भविष्य में अर्थ गंगा से कैसे जुड़कर धनोपार्जन किया जा सकता है। 

इसपर भी विशेष स्थानीय उत्पादों को चिन्हित कर उसका बाजारीकरण करने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में कटरी छिबरामऊ के ग्राम प्रधान  छिबरामऊ महेंद्र राजपूत ने बताया, की ग्राम स्तर पर गंगा एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है, और आगे आने स्नान आदि में श्रद्धालुओं हेतु बेहतर व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। और गंगा के संरक्षण हेतु जन भागीदारी को और बेहतर किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ कोटेदार श्याम सुंदर, गंगादूत प्रियांशु राजपूत आदि एवम अन्य गंगादूत उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post