हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि आम जनमानस में पठन-पाठन को बढ़ावा देने के लिए 19 जून से 18 जुलाई के मध्य पी०एन० पणिक्कर राष्ट्रीय पाठन/डिजिटल पाठन माह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नॉलेज इकोनॉमी के युग मे पठन कौशल से आम लोगों के जीवन मे सुधार आया है। उन्होंने कहा कि लोगों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। 

विद्यालयों में निरंतर बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री जी ने श्मन की बातश् कार्यक्रम में जनपद के मल्लावां विकास खण्ड की बांसा कम्युनिटी लाइब्रेरी की प्रशंसा की थी। विकास खण्ड कछौना के तेरवा दहिगवां स्थित लाइब्रेरी में आस-पास के लोगों में लोकप्रिय रही है। जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय पुस्तकालय में अच्छी पुस्तकों का संग्रह है। विद्यालयों में भी पुस्तकालयों की स्थापना की गयी है। बड़ी संख्या में पाठक जनपद के पुस्तकालयों से लाभान्वित हो रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post