• कार्यक्रम के पहले दिन आचार्यों ने वैदिक विधि से मंत्रोचार कर आवा हित किया दैवीय शक्तियों को
  • 21 जून को श्री राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान होंगे श्री बांके बिहारी जी

अखिलेश सिंह/रजनीश सिंह 

हरदोई। मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में सोमवार से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ वैदिक विधि से मंत्रोचार के साथ आचार्यों ने सभी देवीयशक्तियों को आवाहित करते हुए  देव पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही श्री बिहारी जी को जलाधिवास, धूपाधिवास कराया गया। जानकारी देते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य विपिन पांडे ने बताया कि 20 जून को प्रातः 7 बजे से आवाहित देवताओं का पूजन के अलावा श्री बांके बिहारी जी का अन्ना देवास पुष्पा देवास तथा मिष्ठान आदिवास कराया जाएगा इसके अलावा शाम 4 बजे से शहर के रेलवे गंज क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी पूर्वाहन 11:00 बजे से 12:30 बजे तक कथा व्यास संतोष भाई जी अपने श्री मुख से श्री बांके बिहारी जी की कथा सुनाएंगे। 21 जून को प्रातः देव पूजन के साथ ही पूर्वाहन 11 बजे श्री बांके बिहारी जी को विराजमान किया जाएगा तत्पश्चात महा आरती छप्पन भोग हवन व भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगा। 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्ययजमान अखिलेश सिंह ने सप्तनीक पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। इस मौके पर आचार्यों में आनंद पांडे, अरुण कुमार मिश्र, संतोष मिश्रा ,आचार्य श्याम पाल के अलावा मुकुल सिंह आशा, मुकेश सिंह ,गजेंद्र सिंह चौहान, राम सिंह, श्याम सिंह, संजय सिंह , रजनीश सिंह, अर्पिता सिंह, पूजा सिंह , दिव्या गुप्ता, प्रज्ञा तिवारी, पूजा मिश्रा, किरण सिंह, सुमन सिंह , भूूमिका सिंह ,दीपिका सिंह सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post