- पिहानी कस्बे में चल रहे सैकड़ों की तादाद में पानी के अवैध कनेक्शन--ईओ अमित कुमार सिंह
- पानी के अवैध कनेक्शनों के कारण नगरपालिका पिहानी को महीने भर में लग रहा हजारों का चूना, खर्चा ज्यादा -आमदनी कम की तर्ज पर पिहानी पर जल विभाग
नवनीत कुमार राम जी
पिहानी। गर्मी में पेयजल संकट को दूर करने के लिए अब नगर पालिका टीम की अवैध कनेक्शनों पर नजर है। पेयजल प्रभारी अश्वनी बाजपेई ने बताया कि नगरपालिका की टीम अवैध कनेक्शन धारकों से जब कनेक्शन कराने के लिए कहती है तो वह लोग लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि अवैध कनेक्शनों को काटने के लिए नगर पालिका द्वारा एक सर्वे करवाया जाएगा।
सर्वे में यह पता लगाया जाएगा कि किन-किन एरिया की मुख्य पेयजल लाइनों में पानी के अवैध कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। अवैध कनेक्शनों से पानी की चोरी की जा रही है। जिन जगहों पर अवैध कनेक्शन लगे हैं, वहां पर पानी को व्यर्थ बहाकर बर्बादी भी किया जा रहा है। जो लोग पिहानी पर जल विभाग की टीम के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Post a Comment