हरदोई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने बताया है कि जनपद मे किसान भाई धान की फसल की नर्सरी तैयार कर रहे है। विगत वर्ष मे कतिपय किसान भाईयों को धान की फसल मे बौना रोग ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इस लिये इस बार फिर इससे प्रभावित न हो इसके लिए जरूरी है, किसान भाई शुरूआत मे ही कुछ सावधानियां रखें।
जिसके लिये डाइनोटफ्यूरान 20 एस0जी0 200ग्राम प्रति है0 या ट्राईफ्लुओपाइरम 10 एस0सी0 235 मिली0 प्रति है0 की दर से छिड़काव करना चाहिए। किसान भाईयों को एक बात का और विशेष ध्यान रखना चाहिए कि दूब और मोथा घास पर यह कीट जीवित रहता है। ऐसे मे नर्सरी के आस-पास घास को उगने नही देना चाहिए। समय-समय पर साफ सफाई करते रहना चाहिए।
Post a Comment