हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद में निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्माण कार्य ससमय गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जायें।
जल निगम ग्रामीण को कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी। पूर्ण परियोजनाओं का सत्यापन कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, पीडी गजेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment