- लाखों की हेरा-फेरी कर बनवा लिए मकान,खरीदा माल-ज़ेवर
हरदोई। मुख्यमंत्री से बावन के बीईओ रहे संजीव भारती की ईडी से जांच कराने की मांग से शिक्षा महकमें में खलबली मच गई है। भारती पर एक-दो नहीं बल्कि कई संगीन आरोप लगाए गए हैं और कहा गया है कि शिक्षक-शिक्षकाओं से वसूली और सरकारी रुपयों में हेरा-फेरी से धन अर्जित कर आलीशान मकान,प्लाट, लग्ज़री गाड़ी और ज़ेवर-गहने खरीदें गए,जिसकी जांच होनी चाहिए।
शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अतुल कुमार सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी में कहा है कि बावन बीईओ रहते हुए श्री भारती ने फर्ज़ी बिल/बाउचर लगा कर निपुण भारत मिशन का 5,12,160 रुपये, संगोष्ठी की मद का 1,12600 रुपये,प्री-प्राइमरी मद में 73,320 रुपये एफएलएन क्लास 4-5 में 88,480 रुपये हड़प लिए। मुख्यमंत्री से उन बिल/बाउचर की जांच कराने की मांग की गई है। इसके अलावा शिक्षक-शिक्षकाओं से मेडिकल लीव या सीसीएल के नाम पर खूब वसूली की गई। रुपये देने वाले की मेडिकल लीव या सीसीएल स्वीकृत की गई। जिसकी जांच बीईओ के पोर्टल से की जा सकती है। इसके अलावा गैस रिफलिंग में मनचाहा खेल किया गया। कंपोजिट ग्रांट में खुली-खुली 10 प्रतिशत की वसूली की गई। अतुल कुमार सिंह का कहना है कि भारती ने बावन बीईओ रहते हुए अर्जित किए गए धन से आलीशान मकान, प्लाट, लग्ज़री गाड़ी और ज़ेवर-गहने खरीदें गए। शिकायतकर्ता ने भारती पर लगे आरोपों की जांच ईडी से कराने की मांग की है।
Post a Comment