हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह जुलाई 2023 मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जनपद मे कुल 1100 जोड़ों का आयोजन होना है, जिसमें कुल रू 51000/- की धनराशि जोड़ो की दर से दिया जायेगा।
इस धनराशि मे कन्या के बैक खाते में रू 35000/-, उपहार के रूप मे सामग्री रू 10000/- व कार्यक्रम आयोजन हेतु रू 6000/- की धनराशि व्यय होगी। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत गरीब एवं असहाय इच्छुक आवेदक अपने-अपने सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर क्षेत्र/जिला पंचायत, मे 10 जून से 05 जुलाई तक आवेदन उपलब्ध कराये। आवेदन विकास खण्ड/नगर क्षेत्र/जिला पंचायत से प्राप्त सूची आवेदनों को पुनः जॉच के उपरान्त स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment