हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निवेशकों को इकाई स्थापना में आ रही समस्याओं को जल्द निस्तारित किया जाए। प्राप्त प्रस्तावों की नियमित समीक्षा की जाए। औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, मरम्मत या उच्चीकरण का कार्य जल्द पूरा किया जाए। सम्पूर्ण संडीला औद्योगिक क्षेत्रों की सभी मरम्मत योग्य सड़कों का एकमुश्त आगणन तैयार किया जाए।
क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत करायी जाए। उद्योग प्रतिनिधियों से नियमित संवाद किया जाए तथा उनके सुझाव लिए जाएं। औद्योगिक क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने का कार्य कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता शारदा नहर खण्ड शाहजहांपुर की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि पिहानी-गोपामऊ-माझिया मार्ग का कार्य जल्द शुरू कराया जाए। कारखाना अधिनियम के अंतर्गत उद्योगों के पंजीकरण कराने के लिए कैम्प लगाया जाए। श्रम विभाग की ओर से बालश्रम रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा की ओर से उद्योग प्रतिनिधियों से आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य मे सहयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी ने चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उद्योग विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, संबंधित अधिकारी, उद्योग व व्यापार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Post a Comment