•  पूरे विश्व के हिंदुओ के गौरव हैं योगी आदित्यनाथ:- मुकुल 

हरदोई। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूरे विश्व के हिन्दुओं के गौरव योगी आदित्यनाथ के 51 वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा ने अपने भाई अंकित सिंह के साथ हरदोई जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। 

भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा ने कहा कि हम सब हिंदुओ के गौरव  योगी आदित्यनाथ जी का आज जन्मदिन है उन्होंने हमेशा ही सभी धर्म जाति व उत्तर प्रदेश के विकास को सर्वोपरि रखा है उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में उत्तर प्रदेश को सुरक्षित रखा है। आज आदरणीय महाराज जी के जन्मदिन के अवसर पर मैंने अपने भाई के साथ रक्तदान किया है और साथ ही सभी से अपील भी कर रहा हूँ कि आप रक्तदान ज़रूर करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान को महादान कहा गया है रक्तदान से कईयों की ज़िंदगी बचायी जा सकती है जिस पर उड़ीसा में हुए रेल हादसे में ज़रूरतमंदों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगो ने रक्तदान कर मद्द की उसी प्रकार हम सबको अवश्य रक्तदान करना चाहिए। आप सभी लोग हमेशा जब भी मौक़ा मिले अधिक से अधिक लोग रक्तदान अवश्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post