संडीला/हरदोई। संडीला नगर के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा संडीला नगर में चल रहा बाहुबली कार्यकाल संडीला के नगर में एक मुख्य रास्ता रेलवे स्टेशन को जाता है मुख्य मार्ग पर एक शौचालय बना हुआ है जहां पर काफी दिनों से नगर पालिका द्वारा कूड़ा शौचालय के सामने ही डाल दिया जाता है। जिससे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।कूड़े से आवागमन दूभर हो गया है। हाल ये है। जहां पर काफी दिनों से नगर पालिका द्वारा कूड़ा शौचालय के सामने ही डाल दिया जाता है। बल्कि कूड़ा किनारे नहीं रोड पर डालकर नगर पालिका के कर्मचारी चले जाते हैं जिससे डेली अप डाउन करने वाली यात्री और वहां के नागरिकों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा।
मीडिया की कवरेज के दौरान पता चला की यहाँ वार्ड नंबर छे: से पंकज सभासद के अंडर आता है। लोगों ने आपने सभासद को भी कई बार बोला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।फिर वहां के दुकानदारों और ग्रामीणों ने बहुत बार नगर पालिका में शिकायत पत्र दिया है लेकिन ना ही कोई सुनवाई हुई। मिडिया की कवरेज से मुलाकात कर पता चला कि शौचालय का टैंक भी लिकेज है। जिसकी बदबू से वहां पर बैठना दुश्वार है। कूड़ा यहां तक की पूरी रोड पर फैल जाता है। उसके बाद 10:00 से 12:00 के बीच कूड़ा हटाया जाता है। विद्यार्थी स्कूल जाते हैं।लोग अपने काम से डेली अप डाउन करते हैं और वहां पर लोग निकलते हैं। जिससे बदबू के कारण वहां से निकलना तो दूर वहां पर बैठना तक दुश्वार है। नगर पालिका द्वारा कई बार शिकायत पत्र दिया गया लेकिन नगर पालिका की मनमानी के आगे यंहा किसी की भी नहीं चल रही।आम जनमानस की समस्याओं का समाधान। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है। कि ऐसी नगर पालिका नगर में होने से अच्छा है।ना हो जहां पर लोग अपना वोट बैंक बट बटरतें हैं और अपना काम बनते ही लोगों को पहचानते तक नहीं।
Post a Comment