- माधौगंज-मटियामऊ रोड पर फज़लपुर के पास हुआ हादसा
हरदोई। बाइक सवार दो युवक माधौगंज-मटियामऊ रोड पर सड़क पर लगे बिजली के पोल से टकरा गए। जिसमें एक युवक की वहीं पर मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। हादसे की खबर सुनते ही दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया।पुलिस जांच कर रही है।
बताया गया है कि माधौगंज थाने के शाहपुर वसुदेव निवासी 35 वर्षीय नरेंद कुमार पुत्र गुलजारी नई बस्ती से तपनौर की तरफ जा रहा था।इसी बीच उसकी बाइक माधौगंज मटियामऊ रोड पर फज़लपुर गांव के सड़क पर लगे बि किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई,जिससे नरेंद्र की वहीं पर मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार उसी के गांव का 30 वर्षीय नीरज बैजू बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में निजी हास्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। जानवरों का इलाज करने वाले नरेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी अनीता के अलावा दो बच्चे अभिमन्यु और आदित्य है। उसके पिता गुलजारी ने बताया कि नरेंद्र मनीमऊ तापनौर गया हुआ था। वहीं से वापस घर लौट रहा था। बाइक नरेंद्र चला रहा था। वह हेलमेट नही लगाए हुए था। माना जा रहा है कि नरेंद्र हेलमेट लगाए होता तो शायद होने वाली अनहोनी को टाला जा सकता था। हादसे का पता होते ही दोनों युवकों के घर वाले रोते-बिलखते हुए दौड़ पड़े। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
Post a Comment