हरदोई। "कौन कहता है कि आसमान में सूराख नही हो सकता एक पत्थर तो तवियत से उछालो यारों; इस कहावत को चरितार्थ किया है बावन ब्लाक की ग्राम सभा बदनापुर निवासी शुभम त्रिपाठी ने। 

जी हां इन्होंने जेईई मेन्स परीक्षा में 97.68 पसेंन्टाइल (बिना मैथ) तथा नीट में 665 अंक पाकर जिले का गौरव बढ़ाया। शुभम त्रिपाठी के पिता रमाकान्त त्रिपाठी शहर के प्रतिष्ठित हास्पिटल रानी साहिब कटियारी में एकाउंट सेक्सन में कार्यरत हैं। 


शुभम का बड़ा भाई शिवम त्रिपाठी जो कि पिछले वर्ष नीट की परीक्षा पास कर सरकारी मेडिकल कालेज में पढाई कर रहा है। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा अपने बड़े भाई शिवस त्रिपाठी को दिया है। शुभम के पिता ने बताया कि जब वह इस नर्सिंग होम में नौकरी करने आए और यहां पर डॉक्टरों को देखा तो उनके मन भी अपने बच्चों के डॉक्टर बनाने की इच्छा जगी जो अब ईस्वर की कृपा से पूरी हो गई। शुभम डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post