हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर विधानसभा वार वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुए। श्रीश चंद्र बरात घर में हरदोई विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया। बैठक का शुभारंभ दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन रहे।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में 2014 की तारीख स्वर्ण अक्षरों से लिखी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से रखी गई नए भारत की नींव आज एक बुलंद इमारत के रूप में खड़ी हो रही है। नितिन अग्रवाल ने कहा आज देश का विपक्ष पूरी तरह से नकारात्मक राजनीति कर रहा है राहुल गांधी सहित सभी विपक्षी दल के नेता कह रहे हैं मोदी हटाओ तो भारतवर्ष की जनता कह रही है मोदी को ही लाओ। 

जनपद की गढ़ी सवायजपुर क्षेत्र में संपन्न हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह और जिला उपाध्यक्ष और महासंपर्क अभियान संयोजक प्रीतेश दीक्षित मौजूद रहे। शाहाबाद में टोडोरपुर ब्लॉक में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा उपस्थित रही। गोपमऊ विधानसभा में टड़ियावां ब्लॉक सभागार में संपन्न हुए सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्याम प्रकाश और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अनु. मो. पी के वर्मा ने उद्घाटन किया। सांडी के सुरसा क्षेत्र में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जय प्रकाश और विशिष्ट अतिथि प्रभाष कुमार ने उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

बिलग्राम मल्लावां में सांसद अशोक रावत और विधायक आशीष सिंह आशू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बालामऊ विधानसभा के कछौना क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि विधायक रामपाल वर्मा और विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने उद्घाटन कर संबोधित किया। वहीं संडीला विधानसभा में क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता और विधायक अलका अर्कवंशी ने कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न कराया, द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post