विशेष संवाददाता - नवनीत कुमार 'राम जी'

पिहानी\हरदोई। कोतवाली पिहानी क्षेत्र के ग्राम  मन्सूर नगर में संजय प्रजापति उम्र 45 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था, हो सकता है अधिक शराब पीने के कारण मौत हुई हो। पूरे घटनाक्रम में हलके के दरोगा अनिल द्वारा मृतक के साथ 1 सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के मामले में अपनाई गई निष्क्रियता को भी पूरे मामले से जोड़ा जा रहा है। गांव वालों का कहना है यदि स्थानीय पुलिस उस मारपीट को गंभीरता से ले लेती तो शायद संजय की मौत नहीं होती। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि ग्राम मंसूर नगर निवासी संजय प्रजापति का शव  आवास के बाथरूम के पास शुक्रवार तड़के पडा मिला। संजय का शव  मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि संजय प्रजापति के साथ सप्ताह भर पहले गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। संभवत उन्हीं लोगों ने संजय प्रजापति  के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस सूचना पर मामले की जांच में जुट गई है। संजय प्रजापति अपने घर पर अकेले ही रहता था। बच्चे व पत्नी  पढ़ाई करने के उद्देश्य से बाहर रहते थे। संजय प्रजापति शराब के आदी थे। घटना के बाद मृतक के आवास पर गांव वालों की भीड़ लग गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post