विशेष संवाददाता -नवनीत कुमार 'राम जी'

पिहानी\हरदोई। प्यार में धोखा खाई एक युवती ने, शादी करने का भरोसा दिला कर, लगातार तीन वर्ष तक यौन शोषण करने वाले अपने बेवफा प्रेमी के खिलाफ कोतवाली पिहानी में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि मोहल्ला नागर निवासी शाहबुद्दीन  अंसारी ने उससे शादी करने का भरोसा दिला कर यौन शोषण किया और विवाह का आग्रह करने पर वह मुकर गया।  जब वह शादी की जिद करने लगी तो शहाबुद्दीन ने शादी से इनकार कर दिया व पिहानी से दिल्ली भाग गया।  पुलिस ने युवती की तहरीर पर धारा 493 और 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। युवती को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है।

 

युवती के मुताबिक, 17 जून को रात्रि 12:30 बजे शहाबुद्दीन उसके घर आया और  शारीरिक संबंध बनाया । जब उसने शादी की बात कही, तब वह  छोड़ कर चला गया। शादी के लिए साफ इनकार कर दिया। फोन से जब बात हुई तो आरोपित ने उसके भाई को जान की मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक कि मामला प्रेम-प्रसंग का है और युवक ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया है। अब शादी से इनकार करने के बाद पीड़िता ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post