• कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, उ0प्र0  जे0पी0एस0 राठौर/प्रभारी मंत्री जनपद हरदोई एवं राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध, उ0प्र0 सरकार नितिन अग्रवाल जी के कर कमलों द्वारा 19 जून 2023 को पूर्वान्ह् 10 बजे रसखान प्रेक्षागृह, मे विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं एवं अन्य योजनाओं में स्वीकृत पत्र/टूल किट्स/मिनी किट्स/टेबलेट एवं अन्य सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित विभागों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिसमे उपनिदेशक कृषि, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 

सम्बन्धित नोडल अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं का वितरण कराना सुनिश्चित करेगें। नोडल विभागीय अधिकारी एक दिन पूर्व अपने लाभार्थियों की सूची मध्यान्ह 12 बजे तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करवाते हुये प्रातः 9.30 बजे रसखान प्रेक्षागृह में लाभार्थियों की उपस्थित सुनिश्चित करायेगें। लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर सकुशल लाने एवं ले जाने का दायित्व विभागीय नोडल अधिकारी का होगा। विभागवार लाभार्थियों को बैठने हेतु सीटिगं प्लान बनाये जाने का दायित्व उपायुक्त श्रम रोजगार का होगा, जो 18 जून को अपरान्ह में ही सीटिंग प्लान बनाकर संबधित विभागीय नोडल अधिकारियों को रसखान प्रेक्षागृह मे अपरान्ह् 04 बजे मीटिंग बुलाकर उपलब्ध करवा देगेें। सफाई व्यवस्था, साज सज्जा गुब्बारे एवं मालाओं सहित व मंच व्यवस्था मुख्य अतिथियों एवं अन्य अतिथियों के बैठने हेतु सोफा सेन्टर टेबिल, माईक आदि की व्यवस्था का दायित्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई का होगा। रसखान प्रेक्षागृह के मंच पर मुख्य बैनर एवं प्रेक्षागृह के बाहर बैनर लगाने का दायित्व उप निदेशक कृषि का होगा। अतिथियों हेतु फूलमाला एवं बुके व्यवस्था का दायित्व जिला पंचायत राज अधिकारी का होगा। जलपान एवं पेयजल की व्यवस्था का दायित्व जिला पूर्ती अधिकारी का होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर एक चिकित्सा दल एम्बुलेंस एवं आवश्यक औषधियों सहित कार्यक्रम स्थल पर समय से तैनात रहे। परिवहन व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था का दायित्व नगर मजिस्टेªट एवं क्षेत्राधिकारी नगर का होगा। फायर बिग्रेड की व्यवस्था मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा की जायेगी। मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करवाने एवं मच संचालन की व्यवस्था का दायित्व नगर मजिस्ट्रेट का होगा। कार्यक्रम स्थल के बाहर सुरूचिपूर्ण रंगोली बनवाने का दायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का होगा, तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post