हरदोई। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ऋृचा गुप्ता ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0/सी0डी0एस0, एस0एस0सी0, यू0पी0एस0एस0एस0सी0, पी0ई0टी0 इत्यादि हेत प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियोंक को निःशुल्क कोचिगं हेतु जनपद स्तर पर नये सत्र-2023-24 हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन प्राप्त एवं जमा करने की अन्तिम तिथि 14 जून 2023 तक निर्धारित की गयी हैं। 

निःशुल्क कोचिंग प्रवेश हेतु जे0ई0ई0, नीट हेतु कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान के छात्र-छात्रायें पात्र होगें। सिविल सेवा, पी0सी0एस0 की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र अर्ह होगें। एन0डी0ए0/सी0डी0एस0, एस0एस0सी0, यू0पी0एस0एस0एस0सी0, पी0ई0टी आदि परीक्षाओं की शौक्षिक अर्हताएं भी सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी का चयन प्रत्येक वर्ष निर्धारित तिथि के अनुसार संबंधित कोर्स हेतु अभ्यर्थी को आवश्यकतानुसार एक पात्रता परीक्षा अथवा चयन प्रक्रिया निर्धारित की जायेगी, छात्रों का चयन परीक्षा अथवा मेरिट, साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा। आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने करने के लिए विकास भवन कमरा नं0-08, मो0-9169414399, 8303816492 मे अपना आवेदन जमा कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post