हरदोई। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों की थानावार डियुटी माह अप्रैल, मई व जून 2023 के लिए लगायी गयी थी, जिसमें अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम की डियुटी माह जून के द्वितीय शनिवार को थाना कछौना में तथा चतुर्थ शनिवार को थना बघौली में और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को द्वितीय शनिवार थाना कछौना में लगायी गयी थी पर शासकीय कार्यो के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने उनके स्थान पर अन्य अधिकारियों के डियुटी लगाने के निर्देश दिये है।


उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार थाना कछौना में द्वितीय शनिवार को चकबन्छी अधिकारी सदर तथा चतुर्थ शनिवार को माह जून 2023 में थाना बघौली में आयोजित थाना समाधान दिवस में चकबन्दी अधिकारी सण्डीला की डियुटी लगायी गयी है। एडीएम ने उक्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post