हरदोई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर0 के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्तमान वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ती हेतु अभ्यर्थियों के चयन/साक्षात्कार हेतु परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की बैठक 24 जून 2023 को समय 12.30 बजे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड़ हरदोई मे आयोजित की गयी है।
चयन कमेटी द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण करते हुये अभ्यर्थियों के साक्षात्कारोंपरान्त अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदन किया गया है, वह उक्त तिथि समय एवं स्थान पर अपने मूल अभिलेखों सहित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेने का कष्ट करें। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वतः निरस्त माने जायेंगे।
Post a Comment